अनुज नेगी
ऋषिकेश स्थित विश्व प्रसिद्घ व 84 कुटी में आने वाले पर्यटक अब सावधान हो जाये। योगतीर्थ के रूप में विख्यात 84 कुटी में कभी भी आपके साथ कोई घटना हो सकती है, मगर जिनके कंधों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी है,उनको इसकी परवाह ही नही।
ऐसा ही एक मामला देखने को मिला होली के दिन,होली के दिन जर्मनी की एक महिला जब देर शाम 84 कुटी पँहुची तो उसी दौरान एक युवक ने भ्रमण के दौरान उसके साथ छेडछाड़ व अश्लील हरकत कर दी। उस विदेशी महिला के साथ घटना घट जाने के बाद भी वन महकमे में उच्च अधिकारियों को घटना की भनक तक नही लगी। अगले दिन इस महिला ने जब मौखिक रूप से इसकी सूचना दी, तब रेंज अधिकारी व यहां तैनात सेक्सन इंचार्च होली की खुमारी से जागे। मगर इतना कुछ हो जाने के बाद भी रेंज स्तर द्वारा वार्डन को इसकी सूचना देना भी जरूरी नही समझा।
क्या वन महकमे के कर्मचारी अपने उच्च अधिकारियों को कुछ नही समझते हैं,जो कि इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी अपने उच्च अधिकारियों तक सूचना नही दी जाती है।
हर वर्ष आते हैं हजारों विदेशी सैलानी
राजाजी टाइगर रिजर्व को 84 कुटी के इस गेट से लाखो रुपये की आमदनी होती है। यहां आने वाले विदेशी सैलानियों की सुरक्षा के तमाम दावे किए जाते है। हर वक्त एक सेक्सन इंचार्ज व कई संविदा कर्मी यहां मौजूद रहते हैं। मगर होली के दिन रेंज के आलाधिकारी खुद मौके पर मौजूद थे। उन्हें भी इस घटना की भनक नही लगी।
अगले दिन जब इस घटना की सूचना मिली तो बचने के रास्ते तलाशे जाने लगे। मगर इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी महकमे द्वारा महिला की मौखिक शिकायत पर स्वत संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ जुर्म नही काटा गया। और तो और पार्क के वार्डेन व निदेशक को सेक्सन इंचार्ज व रेंज अधिकारी द्वारा सूचना भी नही दी गयी
” इस प्रकार का कोई भी मामला हमारे संज्ञान में नहीं है, अगर इस तरह का मामला हमारे संज्ञान में आता है तो हम उस पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।”
*राजेंद्र सिंह कठैत -लक्ष्मण झूला एसएचओ*
” मामला गंभीर है इसमें तुरंत जांच की जाएगी और उस दिन जो भी कर्मचारी मौके तैनात रहा
होगा, उसके विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाएगी। ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ना घटे ”
*ललित प्रसाद टम्टा- वन्यजीव प्रतिपालक राजाजी टाइगर पार्क*