स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के भवाली क्षेत्र में भीषण वनाग्नि को बुझाती फारेस्ट टीम ने रंगेहाथों एक युवक को आग लगाते पकड़ा । वन विभाग ने युवक के खिलाफ भवाली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है ।
नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों में वनाग्नि की घटनाओं ने इस समय देह को असहज कर रखा है । उच्च न्यायालय ने भी घटनाओं का स्वतः संज्ञान लेकर जरूरी उपकरण और फोर्स लागने के निर्देश दिए हैं ।
न्यायालय ने राज्य सरकार को मैन पावर की कमी से जूझते वन महकमे में वन रक्षक और ए.सी.एफ.के रिक्त पदों को छह माह में भरने को कहा है । आग की अनियंत्रित बढ़ती घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रदेश में दो एम.आई.17 हेलीकॉप्टर और एन.डी.आर.एफ.के 20 जवान भेजे है ।
भवाली के वन रेंजर मुकुल चंद शर्मा ने बताया कि,मुखबिर की सूचना पर उनकी टीम ने नैनीताल के हरीनगर निवासी अशोक कुमार पुत्र सुरेश लाल को जंगल मे आग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा है । बताया कि, पूछने पर अशोक ने मानसिक अस्वस्थ होने का ढोंग किया, लेकिन हस्ताक्षर करने से शिक्षित मालूम पड़ा ।
आरोपी अशोक भवाली सेनेटोरियम से भवाली गांव को जाने वाले मार्ग स्थित जंगल में माचिस और पेट्रोल से आग लगा रहा था । टीम ने उसे पकड़ जिसपर उसने प्रज्वलनशील सामना फेक दिया । रेंजर ने बताया कि, अशोक ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुए दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कही है ।
भवाली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आरोपी अशोक के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 26 और आपदा प्रबंधन एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
डी.एफ.ओ. बीजू लाल टी.आर.ने बताया कि, उनकी टीम लंबे समय से ऐसे असामाजिक तत्वों की तलाश में जुटी थी और आज ये रंगेहाथों टीम के हत्थे चढ़ गया । उन्होंने कहा कि, टीम की इस कामयाबी पर रेंजर मुकुल चंद शर्मा और उनकी टीम को इनाम दिया जाएगा ।