दिनांक 26 जनवरी 2024 को जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, देहरादून में गणतंत्र दिवस पूरे जोश और देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया l कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य श्री अनन्त विजय दत्त थपलियाल जी द्वारा विद्यालय के प्रमुखों और प्रभारियों के साथ राष्ट्रीय गान की धुन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को देशभक्ति के रंग में रंग दिया l जिसके उपरान्त प्रधानाचार्य ने अपने संबोधनो में संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हम भारतीय भाग्यशाली हैं कि हमारे पास दुनिया के सबसे बड़े संविधानों में से एक संविधान है।
कक्षा 4 के तालिश उनियाल एवं अव्यांश थपलियाल, कक्षा 5 के श्लोक नेगी, कक्षा 5 की स्कन्धा नौटियाल ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया l
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा वाद्य यंत्र पर देशभक्ति गीत गाया और इसी क्रम में अंतरसदनीय गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें टेगौर सदन ने ए वतन मेरे वतन, विवेकानन्द सदन ने देश मेरा, टेरेसा सदन ने तेरी मिट्टी एवं राधाकृष्णन सदन ने कंधो से मिलते हैं कंधे देशभक्ति गीत की प्रस्तुति कर सारा वातावरण देशभक्तिमय कर दिया l इस प्रतियोगिता में विवेकानन्द सदन प्रथम, टेरेसा सदन द्वितीय एवं टैगोर सदन तृतीय स्थान पर रहा l
प्रतियोगिता की निर्णायक प्रसिद्ध संगीतज्ञ श्रीमती वन्दना सिंह थी l
कार्यक्रम में विद्यालय के गणमान्य सदस्य संस्थापक अध्यक्ष, श्रीमान कुलानन्द नौटियाल, अध्यक्ष, श्री राकेश नौटियाल, प्रधानाचार्य, श्री अनन्त विजय दत्त थपलियाल, श्रीमती शालिनी नौटियाल, श्रीमती अर्चना नौटियाल, श्रीमती मीनाक्षी नौटियाल, श्री आर. एस. नेगी, समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l