जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, देहरादून ने अपनी दूसरी वार्षिक एथलेटिक मीट का भव्य आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की भव्य शुरुआत
मीट की शुरुआत मशाल रिले से हुई, जिसके बाद खेल कप्तान अभिनव गौड़ के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें निष्पक्ष खेल और ईमानदारी के मूल्यों को दोहराया गया।
मुख्य अतिथि का स्वागत
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनंत वी.डी. थपलियाल ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, ओलंपियन सुश्री चित्रा के. सोमन का हार्दिक स्वागत किया। सुश्री सोमन अर्जुन पुरस्कार विजेता हैं और उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। उन्होंने छात्रों को खेल को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
रंगारंग प्रस्तुतियों और खेल स्पर्धाओं का आयोजन
इस अवसर पर छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा और समन्वय कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में—
✔ फ्यूजन डांस
✔ ताइक्वांडो ड्रिल
✔ योग प्रदर्शन
✔ छाता ड्रिल
✔ रोमांचक ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाएँ
प्रतियोगिताओं के विजेता
- मार्च पास्ट में ‘टैगोर हाउस’ को ‘बेस्ट हाउस’ का खिताब मिला।
- ‘कॉकहाउस ट्रॉफी’ समग्र उत्कृष्टता के लिए ‘राधाकृष्णन हाउस’ को प्रदान की गई।
- बालक (सीनियर वर्ग): वैभव बुटोला और वैभव नेगी को संयुक्त रूप से ‘सत्र का सर्वश्रेष्ठ एथलीट’ चुना गया।
- बालिका (सीनियर वर्ग): अदिति डबराल को ‘सर्वश्रेष्ठ एथलीट’ का पुरस्कार मिला।
- बालक (जूनियर वर्ग): तनिष्क जगी को ‘सर्वश्रेष्ठ एथलीट’ घोषित किया गया।
- बालिका (जूनियर वर्ग): आव्या चौधरी को ‘सर्वश्रेष्ठ एथलीट’ चुना गया।
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस आयोजन में फाउंडर डायरेक्टर श्री कुलानंद नौटियाल, चेयरमैन श्री राकेश नौटियाल, प्रधानाचार्य श्री अनंत वी.डी. थपलियाल, अकादमिक प्रमुख श्रीमती नविता मलहोत्रा, जूनियर वर्ग कोऑर्डिनेटर श्रीमती रुबीना मल्हान, विद्यालय के बोर्ड सदस्य श्री दिनेश नौटियाल, आर.एस. नेगी, आर.पी. सिंह, खेल प्रमुख डॉ. निवेदिता रणौत, तथा समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
विद्यालय ने इस आयोजन को खेलों में उत्कृष्टता और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।