L
मंजुल सिंह मजिला ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम योगदान दिया था और अपने बेबाक लेखन व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते थे। उनका जाना मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
मंजुल सिंह मजिला न केवल एक उत्कृष्ट पत्रकार थे, बल्कि साथी पत्रकारों के लिए हमेशा सहायक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी थे। जब भी किसी पत्रकार को कोई कठिनाई होती, तो वे सबसे पहले मदद के लिए आगे आते थे।
उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में गहरा शोक है। पत्रकारों और सहयोगियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे हमेशा सत्य, साहस और सहयोग का प्रतीक बने रहेंगे।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस कठिन समय में सहनशक्ति दें।
ओम शांति।
L
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.