घनसाली -चमियाला मोटर मार्ग पर हर दिन अवैध खनन वालो की चांदी कट रही है।हालात यह हो गए है कि, किसी पर भी मनमुताबिक खनन का कार्य देर शाम ढलते ही शुरू हो जाता है।
ताजा मामला बेलेश्वर-सिलियारा के चोर गदेरा का है ।जहाँ देर शाम को सड़क किनारे लगी राजस्व भूमि के काफी हिस्से को काट दिया गया और उसे स्थानीय बाजार में ही बेचा जा रहा है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नौटियाल जी से जब इस मामले की जानकारी ली गयी तो उनका कहना था कि,उनके द्वारा केवल सड़क मार्ग से मलबा हटाने के लिए कहा गया है। अगर कोई इसकी आड़ में अवैध गतिविधि को अंजाम दे रहा है तो उसके खिलाफ शिकायत बनती है।
मामला राजस्व से सम्बंधित है लेकिन राजस्व विभाग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।सरकारी भूमि को सरकारी काम काज का हवाला देकर खनन किया जा रहा है।
आखिर बालगंगा तहसील में इन सब कार्यो पर कैसे रोक लगेगी यह अब बड़ा सवाल बनता जा रहा है।