सतीश डिमरी, गोपेश्वर (चमोली)
स्विंग डूंगरी विजरकोट मोटर जो कि क्षति ग्रस्त अवस्था में है। स्वयं पर्वत जन टीम ने भी सड़क की स्थिति देखी। साथ ही ग्रामीणों पूर्व प्रधान द्वारा भी बताया गया कि सड़क की इस स्थिति के लिए वे कई बार विभाग को बता चुके हैं, लेकिन विभाग द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया। यह सड़क भी दुर्घटनाओं को न्यौता दे सकती है। इस सम्बन्ध में वो अब मीडिया के माध्यम से विभाग को सुचित करना चाहते हैं।
मीडिया द्वारा इस सड़क की स्थिति न्यूज के माध्यम से संज्ञान लिया गया। इसमें विभाग के पक्ष को भी जाना गया।
लो. नि. वि. गोपेश्वर के सहायक अभियंता, जिनके अधीन सड़क है द्वारा बताया गया कि सड़क पर निर्माण कार्य किया जाएगा जिसमें कि और निर्माण कार्य होने हैं। वर्तमान क्षतिग्रस्त सड़क को शीघ्र ही ठीक कर दिया जाएगा। जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा गांव के साथ ही पर्वत जन टीम को आश्वस्त किया कि सड़क की फिनिशिंग कार्य के साथ क्षतिग्रस्त जगहों को ठीक कर दिया जाएगा।