मोहन काला फाउंडेशन तथा उत्तराखंड क्रान्ति दल कोरोना महामारी के कठिन दौर में देवदूत बनकर क्षेत्रवासियों की अपने कर्मठ स्वयंसेवकों द्वारा भरपूर सहायता कर रहे हैं ।
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और पट्टी चाहे वह चौथान, चोपड़ा-कोट, ढाईज्यूली, कन्डारस्युं, बाली कन्डारसयुं, क़टूलसयूँ, चलणस्यूँ, ढ़ौंडालस्युं या फिर घुड़दौड़स्यूं, हर गांव में अपने स्वयंसेवकों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा निःशुल्क दवाइयों का वितरण करवाया जा रहा हैं।
सरकार चाहे राज्य की हो या फिर केंद्र की, वह तो सरकारी फरमान जारी करके अपनी इतिश्री समझ लेती हैं ।मरना तो आम इंसान को पड़ता हैं , जिस पर बीतती हैं। जिन लोगों को इस महामारी से दोचार होना पड़ा, उनकी आपबीती सुनकर आप दांतों तले अंगुली दबाकर रह जाएंगे।
हॉस्पिटलों की हालत जब दिल्ली मुंबई जैसे महानगरों में भी बदतर हैं तो गांव कस्बों की तो बात ही मत पूछिए ।
वहां तो न डॉक्टर और न ही कोई दवाई, सब राम भरोसे चल रहा हैं। आरटीपीसीआर रिपोर्ट के लिए भी वहाँ आपको कोसों दूर जाना पड़ता हैं और फिर रिपोर्ट भी कई दिन बाद आती हैं, तब तक तो पेशेंट भगवान को प्यारा हो जाएगा।
मोहन काला फाउंडेशन के सर्वेसर्वा मोहन काला हर तरह से निस्वार्थ भाव से क्षेत्रवासियों की मदद करने में लगे हैं, जबकि सरकारी मदद लोगों तक नहीं पहुंच रही हैं।साथ ही सरकार राहत पर रोक लगाने पर लगी हुई हैं ।