शिक्षा को बढ़ावा देने और स्वच्छ दून-सुन्दर दून के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य हेतु देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा रानी पोखरी में वॉल पेंटिंग की गयी, जिसे देखते हुए जीआईसी रानी पोखरी की ओर से देवभूमि यूनिवर्सिटी के छात्रों को सम्मानित किया गया|
मांडूवाला स्थित देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स विभाग के छात्रों द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने और स्वच्छ दून-सुन्दर दून के संकल्प को पूर्ण करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया| इसके अंतर्गत 22 सदस्यों की टीम ने रानी पोखरी स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की दीवारों को चुना| सभी छात्रों ने अपने ज़िम्मेदारी भरे कन्धों पर एक एक दीवार का बीड़ा उठाया और फिर शुरू हुआ चित्रकारी का हुनर| सभी ने पहले दीवारों पर हर घर शिक्षा को बढ़ावा देते चित्रों को उकेरा और फिर उन पर रंग-रोगन किया| वहाँ से गुज़रते हर शख्स ने इन छात्रों की मेहनत और उनके जज्बे को सलाम किया| कारीगरी इतनी खूबसूरत कि सभी रुक रुककर उनके हुनर की प्रशंसा कर रहे थे| एक सप्ताह तक छात्रों और उनके शिक्षकों साक्षी वर्मा और कुणाल सडोत्रा की मेहनत रंग लायी और आखिरकार जीआईसी, रानी पोखरी की दीवारें नए अंदाज़ में चमक उठीं| छात्रों की मेहनत और शानदार हुनर को देखते हुए जीआईसी रानी पोखरी के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने वॉल पेंटिंग के अंतिम दिन देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स के छात्रों को सम्मानित किया| इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुन्दर दून के सपने को साकार करने का ये प्रयास काबिलेतारीफ है| हर घर शिक्षा को ध्यान में रखकर छात्रों द्वारा की गयी वॉल पेंटिंग की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है| वहीं, देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की डीन प्रोफ़ेसर दीपा आर्या ने कहा कि हमारा प्रयास है कि छात्रों को शिक्षा के साथ साथ समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की सीख भी दी जाए| कुछ दिनों पूर्व ऐसा ही एक प्रयास राजपुर रोड में भी किया गया था और इस कड़ी को आगे भी बढाया जाएगा| सम्मान कार्यक्रम के दौरान हरेन्द्र सिंह गुसाईं, विनीता टम्टा आदि उपस्थित थे|