उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन पेपर भर्ती घोटाले मामले में मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत के विरोध पर कल प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया जाएगा।
जो आदेश जारी हुआ है उसमें लिखा है कि जनपद के जिला पंचायत सीट जखोल मोरी से जि०प०सदस्य एंव यू०के०एस०एस०एस०सी० का परीक्षाओं में नकल कराने के मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत द्वारा सांकरी मोरी में राजस्व भूमि पर बनाये अवैध रिसोर्ट को राजस्व विभाग उत्तरकाशी द्वारा कल दिनांक 25.09.2022 से अपर जिलाधिकारी उत्तरकाशी के नेतृत्व में एवं पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़ा जाना / नष्ट किया जाना प्रस्तावित है।
देखें लेटर: