डबल इंजन की ज़ीरो टॉलरेन्स सरकार में किस कदर खनन माफिया बेलगाम होकर प्रकृति का दोहन कर रहे हैं, इस का छोटा सा नमूना हल्द्वानी स्थित फतेपुर रेंज में देखने को मिल रहा है।
यहाँ वन विभाग की “हरि पुर दमुआढूंगा” क्षेत्र में बिना रोक-टोक वन विभाग की चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर भारी मात्रा में खनन कारोबार पूरी रफ्तार से फल-फूल रहा है, पहले इस क्षेत्र के पहाड़ों को खोद -खोद कर उस की हज़ारों टन मिट्टी बेच दी जाती है, जब पहाड़ मैदान में तब्दील हो जाये तो फिर उस पर अवैध प्लाट बना कब्ज़ा किया जा रहा है।
इस से क्षेत्र की वन-सम्पदा को तो भारी नुकसान पहुच ही रहा है, साथ में क्षेत्र की डेमोग्राफी भी बड़ी तेजी से बदल रही है।
सब कुछ वन विभाग व जिला प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है लेकिन फिर भी विभाग न जाने क्यों कान में तेल डाल के सोया हुआ है।
जब हम ने इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी से बात की तो उन्होंने इस मामले से अनभिज्ञता जताते हुए इस मामले पर कल ही संबंधित अधिकारियों से जाँच करवाने की बात की है।
इतनी भारी मात्रा में प्रकृति का दोहन कोई एक रात में संभव नहीँ। यह खेल विभाग की नाक के नीचे वर्षों से चल रहा है, किंतु आज तक न तो जिला प्रशासन और न ही वन विभाग ने इस मामले में संज्ञान लेने की जहमत तक नहीँ उठाई।
इन दोनों विभागों को इस मामले का पता न हो यह भी संभव नहीं। इस मामले में क्षेत्र के डी.एफ.ओ से बात करने की काफी कोशिश की किन्तु उन से बात नहीँ हो पाई।