कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में एक वृद्ध ने अपना शरीर कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण की दवा निकालने के शोध के लिए देने की इच्छा जताई है। उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपनी बात कही है और अब उनके बेटे ने भी उनके पीछे यही बात दोहराई है ।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी वृद्ध अमरनाथ जोशी ने एकल विद्यालय अभियान के लैटर पैड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है कि इस महामारी से लड़ने के लिए वो बिना किसी दबाव के देहदान करने की इच्छा जता रहे हैं। उन्होंने लिखा है कि पिछले दिनों अमेरिका की उन्हें ये खबर मिली थी कि वहां के कुछ नागरिकों ने कोरोना से लड़ने के लिए शोध में जरूरत के लिए देहदान करने का प्रस्ताव दिया है। इससे प्रोत्साहित होकर उन्होंने भी इस काम को करने की इच्छा जताई है।
उन्होंने ये भी लिखा है कि उन्होंने दस वर्ष पूर्व हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज को अपने देहदान के लिए पत्र दे दिया है। अन्त में उन्होंने लिखा है कि इस पुण्य कार्य को करने के लिए उन्हें क्या क्या औपचारिकताएं पूरी करनी है। ये अपने अधिकारियों के माध्यम से बताएँ? अमरनाथ जोशी के पुत्र कमल मुनि ने भी अपने पिता की तरह ही जरूरत पड़ने पर अंगदान करने का मन बनाया है।