आज फिर छलके मंत्री हरक सिंह रावत आंसू
कौन है ये दीपशिखा जो बन गई वन मंत्री हरक सिंह रावत के परिवार का हिस्सा
अनुज नेगी
उत्तराखंड के वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने आज नन्ही बिटिया दीपसिखा को गोद लेकर अपनी दरियादिली दिखाई है।
वन मंत्री के विधानसभा कोटद्वार के किशनपुरी भाबर क्षेत्र में मकर संक्रांति मेला का आयोजन किया गया।
इस मौके पर वन मन्त्री ने बतौर मुख्यातिथि में शिरकत किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा भव्य एवं रंगारंग प्रस्तुतियां की गई,जिसमे वन मंत्री ने छात्र-छात्राओं की सराहा और उनकी प्रसंशा की। तभी कार्यक्रम के दौरान डॉ हरक सिंह रावत की आखों में आंसू आने लगे,जब उन्होंने कोटद्वार झंडिचौड़ की एक नन्ही बिटिया दीपशिखा को मंच पर बुलाकर उसे सम्मानित किया और बेटी दीपशिखा को गोद लिया।
मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ख़ुशी का है, क्योंकि आज मेने नन्ही सी बेटी दीपशिखा को गोद लिया है। मंत्री ने बताया कि अब बेटी दीपशिखा उनके परिवार का हिस्सा बन गयी है। बेटी दीपशिखा का पालन पोषण का दायित्व अब कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के द्वारा पूरा किया जाएगा। उन्होंने दीपशिखा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो अपने जीवन में उन तमाम बुलंदियों को छुये, जिसके लिए वह प्रयासरत है। उनका आशीर्वाद सदैव दीपशिक्षा के साथ है।साथ मंत्री डॉ हरक सिंह रावत द्वारा बेटियों को भारत का मान बताते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने पर जोर भी दिया।