विशाल सक्सेना
नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे में हुई बरसात से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया,कई इलाकों में जल भराव हुआ तो कई पर्वतीय क्षेत्रों में राज्य मार्ग और जिला मार्ग सहित आंतरिक मार्ग बंद पड़े हैं ।
जिले में कुल 10 रास्ते बंद है,पिछले 24 घंटे में नैनीताल इलाके में सबसे ज्यादा 95 मिमी बरसात रिकार्ड की गई है जबकि हल्द्वानी में 89 मिली मीटर बरसात हुई है ।
इसके अलावा गर्जिया बेतालघाट खैरना मोटर मार्ग भी बंद है ।
साथ ही रूसी बायपास मार्ग भूस्खलन की वजह से बंद पड़ा है, इसके अलावा ख़ांस्यू – टांडा मोटर मार्ग हरीशताल, मोटर मार्ग भी बंद है ।
फतेपुर पीपल अनिया मोटर मार्ग सहित कई रास्ते बंद है जिनको खुलवाने का काम किया जा रहा है।