नियमित चैंकिंग के दौरान उतराखंड बॉर्डर पर पंद्राणु के पास पकडी।
रोहडू से सप्लाई हो रही थी शराब,मुकदमा दर्ज
एक अन्य मामले में पुलिस ने 10-10 लीटर कच्ची शराब के साथ दो को दबोचा
नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। मोरी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में हिमांचल ब्रांड की 75 पेटी देशी शराब व 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो नेपालियों समेत दो हिमांचलियों को गिरफ्तार किया है ।चारों के खिलाफ थाना मोरी में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।
थाना मोरी पुलिस ने गुरुवार देर सांय मुखविर की सूचना पर मोरी-आराकोट रोड पर हिमांचल सीमा पर पंद्राणु के पास चैकिंग के दौरान एचपी वाहन नंबर
5666 से हिमांचली ब्रांड की75 पेटी देशी शराब के साथ शक्तिनगर समोली मुहल्ला रोहडू जनपद शिमला
निवासी गोविंद कैथ पुत्र सोहनलाल हेमराज उर्फ सुरेंद्र पुत्र परशराम को गिरप्तार किया है जो रोहडू से शराब लेकर पंद्राणु शराब ठेके सप्लाई कर रहे थे।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने नियमित छापेमारी व चैकिंग के दौरान ही थाने से 5 किमी दूर बैनोल में नेपालियों से 10-10 लीटर कच्ची शराब के साथ सीताराम पुत्र बलीराम व कांशीराम पुत्र बिजलिया नेपाली मूल हाल हाल बैनोल मोरी को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ थाना मोरी में आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष केदार सिंह चौहान ने बताया की पंद्राणु में पकडी गई शराब की रोहडू से तस्करी कर हिमांचल के पंद्राणु ठेके में सप्लाई की जा रही थी।
दो माह पहले भी हिमांचल पंद्राणु बॉर्डर पर भारी मात्रा में बियर की खेप बरामद की गई थी।
जबकि नियमित चैकिंग के दौरान शुक्रवार को ही बैनोल में नेपालियों नेपालियों से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। चारों आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।