शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने 17 सितंबर को रातों रात शहरी विकास विभाग में 74 अधिशासी अधिकारी व कर्मचारियों के ट्रांसफर कर दिये। जिसके बाद सियासी गलियारों में अचानक किए गए ट्रांसफरों को लेकर चर्चाएं जोरों पर होने लगी। सीएम धामी ने इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से सभी ट्रांसफरों को निरस्त कर दिए।
ट्रांसफर का आदेश देने के बाद शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल रविवार को जर्मनी चले गये। विधानसभा भर्ती घोटाले के बीच मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का विदेशी दौरा और अचानक किए गए ट्रांसफर दोनों ही सोशल मीडिया पर जनता और सियासी गलियारों में विपक्ष के निशाने पर आ गया, इसे देखते हुए सीएम धामी ने सभी ट्रांसफरों को निरस्त कर दिया।