अनुज नेगी
पौड़ी। मनरेगा में जाब कार्डधारकों के जरिए कुशल और अकुशल मजदूरों को रोजगार देने की बात बेमानी साबित हो रही है। सामग्री के नाम पर भी राशि का बंदरबांट किया है।
द्वारीखाल ब्लॉक में कल रविवार को मनरेगा द्वारा आये पोधो को प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोपा जाना था,मगर जिम्मेदार विभाग ने पोधो की लगाए तो नही मगर सड़क पर अवश्य फेक कर चलता बना,जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।जिससे बड़े घोटाले का अंदेशा लगाया जा सकता है।
अब बड़ा सवाल है जब मनरेगा में प्रत्येक जाब कार्डधारकों को पौधारोपण के लिए दो दिन का पैसा पहले ही दिया गया हैं, फिर ये पौधे उनतक क्यों नही पहुंचाए गए,क्या ग्रामसभा के प्रस्ताव के आधार पर ये पौधारोपण किया गया ? या अधिकारियों और नेताओं की गठजोड़ से किसी बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया।