(मुकेश कुमार)––
हल्द्वानी वरिष्ठ काग्रेंस नेता एंव काग्रेंस अनुसचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर पाल आर्य ने भाजपा सरकार को दलित विरोधी बताते जमकर हमला किया है।
उन्होंने अल्मोड़ा जिले के मनीआगर ग्राम में अनुसुचित जाति के लोगों का पानी दूसरे गाँव के होटल व्यवसायी को जबरन पानी देने का आरोप स्थानीय प्रशासन पर लगाया है और कहा कि अल्मोड़ा जिले में लगातार दलितों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
बावजूद इसके सूबे की भाजपा सरकार इन गम्भीर मुद्दों पर मौन है। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में भारी अंतर है जिसे देश प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है वह इसका जवाब उसे आगमी लोकसभा चुनाव में जरूर देगी।
यहाँ अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में काग्रेंस अनुसचित विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदर पाल आर्य ने कहा कि प्रदेश में आए दिन दलित पर अत्याचार हो रहे हैं। अल्मोड़ा जिले के मनीआगर ग्राम की घटना इसका प्रमाण है।
उन्होंने कहा कि मनीआगर ग्राम अल्मोड़ा जिले की अनुसचित जाति वाली बाहुल्य ग्राम सभा है जिसमें 150 से अधिक अनुसचित जाति के परिवार निवास करते आ रहे हैं जिनकी आबादी लगभग ढाई हजार के आसपास है। वही इनमें से 55 परिवारों को आज तक पानी नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों उक्त गाँव का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रशासन व पुलिस की टीम द्वारा गाँव के अनुसचित जाति के लोगों को डरा धमकाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यहां सब ऊची पहुंच रखने वाले दूसरे जाति के लोगों के इसारा पर किया जा रहा है क्योंकि वें लोग जबरन इस गाँव से दूसरे गाँव के होटल व्यवसायियों के लिए पानी ले जाना चाहते हैं।इससे मनीआगर गाँव में पानी की भारी दिक्कत पैदा हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने गाँव में निवास कर रहे अनुसचित जाति के लोगों को धमकी दी थी कि तुम लोगो ने अगर पानी या उनका जरा सा भी विरोध किया तो तुम्हारे ऊपर मुकदमे दर्ज कर थाने में बंद करा देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा लगातार अनुसचित जाति के लोगों को डराया धमकाया जा रहा है पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया है गाँव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।इससे गाँव वाले डारे और सहमें हुए हैं वही प्रशासन द्वारा जबरन दूसरे गाँव में बने होटल स्वामियों को पानी दिलवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि बावजूद इसके प्रदेश की भाजपा सरकार इस गम्भीर मामले में मौन है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से पूरा देश त्रस्त हैं। भाजपा के शासन में प्रदेश के दलित सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश को किस तरफ ले जा रहे हैं जहां दलित अपने को असहाय और असुरक्षित कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार सत्ता के मद में चूर दलितों की पीड़ा को अनदेखी कर रही है। जिसे किसी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बेकसूर दलितों को मौत के घाट उतार दिया गया है। जिनके परिवारों को आज भी न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। बावजूद इसके प्रदेश सरकार गभीर नहीं है जो प्रदेश हित में सही नहीं है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही अल्मोड़ा जिले के मनीआगर ग्राम में दोषी अधिकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस अनुसचित विभाग उग्र अन्दोलन को बध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।