— महाविद्यालयों के दबाव के चलते महासंघ चुनाव तिथि में बदलाव कर रहा विवि
— पहले 6 सितंबर को था नियत, अब 11 को
राजीव
श्रीनगर। छात्र संघ चुनाव गढ़वाल विवि के लिए जी का जंजाल बन कर रह गया है। पहले छात्र संघ चुनाव आयोजित कराए जाने के लिए विवि प्रशासन ने छात्रों का दबाव झेला, और अब छात्र महासंघ चुनाव की तिथि में परिवर्तन करने के लिए गढ़वाल विवि पर विवि से संबद्ध महाविद्यालयों का दबाव है। जिसके चलते अब गढ़वाल विवि प्रशासन छात्र महासंघ चुनाव 11 सितंबर को कराने पर विचार कर रहा है।
लाख कोशिशों के बाद भी गढ़वाल विवि प्रशासन का छात्र संघ चुनावों से पीछा नहीं छूट पा रहा है। विवि प्रशासन ना चाहते हुए भी छात्रों के दबाव में छात्र संघ चुनाव कराने को मजबूर है। जबकि केंद्रीय विवि एक्ट में छात्र संघ चुनाव का प्रावधान ही नहीं है। पूर्व में विवि प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव न कराने का निर्णय भी लिया था। लेकिन बाद में छात्र संगठनों व छात्रों के दबाव में विवि प्रशासन ने अपना निर्णय वापस ले लिया था। अब गढ़वाल विवि प्रशासन छात्र महासंघ चुनाव की तिथि में बदलाव के लिए विवि से संबद्ध महाविद्यालयों के दबाव में है। गढ़वाल विवि के पूर्व नियोजित छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम के तहत 6 सितंबर को छात्र महासंघ चुनाव आयोजित होना था। लेकिन राज्य के अन्य महाविद्यालयों में 9 सितंबर को चुनाव होने हैं। ऐसे में इन महाविद्यालयों के विवि प्रतिनिधि गढ़वाल विवि छात्र महासंघ चुनाव में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे। इसलिए अब ये महाविद्यालय गढ़वाल विवि पर छात्र महासंघ चुनाव 11 सितंबर को कराए जाने का दबाव बना रहे हैं। विवि के मुख्य चुनाव अधिकारी का कहना है कि चुनाव समिति की बैठक कर जल्द संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
–“महासंघ चुनाव की तिथि में बदलाव करने पर विचार किया जा रहा है। संभव है कि इसे 11 सितंबर तक संपन्न कराया जाएगा। इस संबंध में चुनाव समिति के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।”
…… प्रो. एसएन बहुगुणा, मुख्य चुनाव अधिकारी, गढ़वाल विवि