आज रविवार, दिनांक 28 मार्च 2021 को होलिका दहन के पावन पर्व पर हर माह की भांति देवभूमि गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा गौशाला व सड़कों पर रहने को मजबूर निराश्रित गोवंश को हरा चारा वितरण किया गया |
धर्मपुर, रिस्पना पुल,मोथरोवाला ,दून यूनिवर्सिटी, डिफेंस कॉलोनी, जोगीवाला ,रायपुर इत्यादि अन्य जगहों पर देवभूमि गौ रक्षा दल के द्वारा चारा वितरण किया गया | निराश्रित गोवंश को गुलाल का तिलक कर होली मिलन का कार्यक्रम कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
आचार्य विपुल बंगवाल जी के अनुसार होली के इस पावन पर्व पर सभी देशवासियों को अपने लोभ, ईर्ष्या और विकारों का दहन कर अपने परिवार के सदस्यों की तरह ही निराश्रित जीवों के प्रति सेवा भाव से आगे आकर सामर्थ्य अनुसार समय-समय पर इनके चारे पानी की व्यवस्था का भी ध्यान रखना चाहिए ।
देवभूमि गौ रक्षा दल के कार्यकर्ता हर माह गौशाला में नेत्रहीन, सड़क दुघर्टनाओं में विकलांग हो चुके व सड़कों पर रहने वाले गोवंश और अन्य जीवों के प्रति पूर्ण निष्ठा से दिन रात कार्यरत हैं। सभी कार्यकर्ता अपने आपसी सहयोग से ही इनके रेस्क्यू, उपचार व चारे पानी की व्यवस्था का भी प्रबंध करते हैं।
कार्यक्रम में आचार्य विपुल बंगवाल(गौरक्षा प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी भारत संगठन) ,प्रतीक असवाल, विकास सुंद्रियाल, आचार्य उपेन्द्र पंत, महेश बजरंगी,सुमित राठी, हर्ष धीमान,सौरभ उनियाल,अंकित सेमवाल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।