मोरी। 20 जून 2025- नीरज उत्तराखंडी
बीते वृहस्पतिवार लगभग रात्रि 2 बजे ग्राम ओडाटा के मोरा तोक की गुर्जर बस्ती में एक कच्चा आवासीय भवन की दीवार गिरने से उसमें सो रहे गुर्जर समुदाय के चार लोगों की दबने से मृत्यु हो गई।
सूचना मिलने पर तहसीलदार मोरी, राजस्व टीम, पुलिस, एसडीआरएफ, मेडिकल टीम घटनास्थल पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू किया टीम ने मलवे से बरामद शवों का पंचनामा किया तथु शव को पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी मोरी लाया गया । हादसे में परिवार के चार लोग मारे गए।
मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन पुत्र अली अहमद उम्र 26 वर्ष, श्रीमती रूक्मा खातून पत्नी गुलाम हुसैन उम्र 23 वर्ष, आबिद पुत्र गुलाम हुसैन उम्र 3 वर्ष, सलमा पुत्री गुलाम हुसैन उम्र 10 माह के रूप में की गई है।
तहसील प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को अहेतुक राशि के रूप में प्रति व्यक्ति 4 लाख तथा कुल रु. 16 लाख का चेक दिया गया है।


हादसा: दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत..


