स्थान / थराली
रिपोर्ट / गिरीश चन्दोला
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थराली में हितैषी संगठन के द्वारा एक अलग मिसाल पेश की गई । सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इस लोगो को सम्मानित किया गया ।
आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को थराली के सामाजिक संगठन हितैषी संगठन ने धूमधाम से मनाते हुए थराली में सामाजिक,राजनैतिक,पत्रकारिता सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया ।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सूना वार्ड देवी जोशी ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
वहीं नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी सहित विकासखण्ड कार्यालय और शिक्षा,स्वास्थ्य सहित सांस्कृतिक विधाओं से जुड़े व्यक्तियों और स्थानीय प्रतिभाओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नगर क्षेत्र की सांस्कृतिक मंडली और नन्हे मुन्ने बच्चो की मनमोहक प्रस्तुतियां भी प्रदर्शित की गई ।
वहीं हितैषी संगठन के अध्यक्ष जगमोहन रावत और सदस्य गंगा सिंह बिष्ट ने बताया कि हितैषी संगठन आगे भी समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओ को सम्मानित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।