Ad
Ad

ब्रेकिंग (हादसा): दून में भीषण सड़क हादसा । महिला दारोगा की मौत..

  • रिस्पना पुल से आगे आईएसबीटी फ्लाईओवर पर भीषण हादसा।
  • मौके पाए सब इंस्पेक्टर की मौत।
  • सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे दोनो पुलिस कर्मी।
  • घायल महिला को किया गया अस्पताल में रेफर।
  • स्कूटी पर सवार थे दोनो पुलिस कर्मी।
  • तमाम पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा।

देहरादून अजबपुर फ्लाईओवर के पास आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। स्कूटी सवार दो पुलिसकर्मियों को बस ने कुचल दिया।

हादसे में एक महिला दरोगा कांता थापा की मौत हो गई। वहीं सिपाही शकुंतला घायल हैं। 

कांता थापा उत्तरकाशी बड़कोट में और सिपाही शकुंतला की कैंट थाने में तैनाती था। बस ड्राइवर को नेहरु कॉलोनी थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!