कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड पुलिस की लापरवाही से एक हत्याभियुक्त अस्पताल से फरार हो गया जिसकी फरारी सी.सी.टी.वी.कैमेरे में कैद हो गई। मीडिया के दबाव में आरोपी को दोबारा पकड़कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
आपको बता दें चलें कि बाजपुर में बीते दिनों एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। घटना की सूचना मिलते ही बाजपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
देखिए वीडियो
बाजपुर के बन्ना खेड़ा चौकी क्षेत्र स्थित ग्राम संतोषपुर निवासी आरिफ का जीनत से करीब 7 वर्ष पूर्व निकाह हुआ था। इससे पहले आरिफ का निकाह एक अन्य महिला के साथ भी हो चुका था। आरिफ और उसकी दोनों पत्नियां उसके आवास में रहती थी। सोमवार को आरिफ की दोनों पत्नियों के बीच, मामूली सी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। मृतका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पति को अपनी हिरासत में ले लिया था।
आरोपी को स्वास्थ्य परीक्षण कराने बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहां पुलिस की बड़ी लापरवाही का फायदा उठाते हुए आरोपी आरिफ फरार हो गया। लापरवाही का पूरा मंजर अस्पताल में लगे सी.सी.टी.वी.कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ईमरजेंसी वार्ड में प्रवेश करते हैं । इसके बाद आरोपी अकेला प्रवेश करता है। इसी बीच मौका देखकर आरोपी आरिफ पुलिस कर्मियों और डॉक्टरों को ईमरजेंसी कक्ष में बंद कर भाग निकला।
मीडिया ने जब इसकी जानकारी ली तो कोतवाल मीडिया कर्मियों पर भड़क गए। मीडिया के सवालों के दबाव के बाद आरोपी को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही और मुकदमा दर्ज कर लिया गया।