जिला चिकित्सालय गोपेश्वर के नेत्र विभाग में गैरकानूनी धंधा
रिपोर्ट- भूपेंद्र नेगी
गोपेश्वर। चमोली जनपद के मुख्यालय गोपेश्वर में जिला चिकित्सालय अस्पताल के नेत्र विभाग में नेत्र सहायक विपिन कुमार जमकर गैर कानूनी धंधा कर रहे हैं। दरअसल जिला चिकित्सालय गोपेश्वर अस्पताल में दूर दराज गांवों के लोग जब नेत्र परीक्षण जांच कराने आते हैं तो नेत्र सहायक विपिन कुमार नेत्र परीक्षण जांच कर उन्हें ये सलाह देते हैं। आप चश्मा हमारे पास बना सकते हैं और इस बहाने गांवों के भोले-भाले लोगों से खूब रुपए ऐंठते हैं।
विपिन कुमार के नेत्र जांच कक्ष में एक लॉकर में बहुत सारे फ्रेम रखे हैं, और नेत्र जांच वालों को फ्रेम दिखाकर मनपसंद की चश्मे बेचते हैं। जब विपिन कुमार से यह पूछा गया यह इल्लीगल है। तो विपिन कुमार ने जवाब दिया हां इल्लीगल है। जब दूसरा सवाल इनसे यह पूछा गया इल्लीगल कार्य क्यों कर रहे हो? तो विपिन कुमार ने जवाब दिया मैं घर पर चश्मा बनाता हूं और यहां पर बेचता हूं।
आखिर विपिन कुमार इतने बेखौफ क्यों है? यह भी अपने आप में एक सवाल है। एक ओर लॉकडाउन के कारण जहां अच्छे खासे प्राइवेट आई केयर सेंटर वाले ग्राहकों को देखने के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नेत्र सहायक विपिन कुमार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर की आड़ में खुलकर गैर कानूनी धंधा कर रहे हैं। इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुमान सिंह राणा से बात हुई तो उन्होंने बताया यदि लिखित रूप से हमें कोई शिकायत मिलती है तो उस पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।