स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में कोविड कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने बिना मतलब घूमने वालों के चालान काटे और कड़ी हिदायत देकर छोड़ा । कर्फ्यू के दौरान कई लोग किसी भी अनिवार्य कार्य के बगैर बाहर घूम रहे थे |
नैनीताल में मल्लीताल रिक्शा स्टैंड चौकी पर आज दोपहर पुलिस ने रैंडम चैकिंग की । चैकिंग के दौरान कुछ लोग कोविड 19 कर्फ्यू के बावजूद बिना किसी महत्वपूर्ण काम के घूमते मीले।
आसपास क्षेत्र से तफरी काटने नैनीताल पहुंचे लोगों के पुलिस ने चालान किये और उन्हें दोबारा सड़क पर बिना कार्य नहीं दिखने की चेतावनी दी ।
इसके अलावा अनुमति के साथ संख्या से अधिक नंबर में कार में सवार लोगों के भी चालान काटे गए । पुलिस ने उन लोगों के भी चालान किये, जो बाइक में बैठकर दवा लेने वाले के साथ घूमने आए थे ।
बिना किसी महत्वपूर्ण काम के घूमने वालों को रोककर पुलिस ने चालान लेकर दंडित किया । इसके अलावा अनिवार्य कार्यों से जाने वाले लोगों को जाने दिया गया ।