मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के दिल्ली दौरे का विषय राजनीति के बाजार में चर्चाओं का विषय बना हुआ हैl त्रिवेंद्र रावत अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैंl जिसकी जानकारी मिडीया से भी छुपाई गयी|
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह एवं बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मिलने का समय मांगा हैl परंतु सूत्रों की मानें तो अभी तक त्रिवेंद्र रावत को दिग्गज नेताओं से मिलने का समय नहीं मिल पाया हैl
मोदी- शाह तो छोड़िये उन्हें जेपी नड्डा,पीयूष गोयल और नितिन गडकरी से भी अभी तक मिलने का समय नहीं मिला है और जब BJP के बड़े नेताओं से वक्त नहीं मिल सका ,तो त्रिवेन्द्र मीडिया के लोगों से मिल रहे हैं |
त्रिवेन्द्र रावत इस वक्त दिल्ली आवास पर हैं,राष्ट्रीय टीवी चैनलों के प्रमुखों से मिल रहे हैं| त्रिवेन्द्र रावत, ज़ी न्यूज़ वाले सुधीर चौधरी,TV9 भारत वर्ष के हेमन्त शर्मा और ABP न्यूज़ के संपादक सुमित अवस्थी से भी मिले| आपको याद दिला दे कि,ABP ने ही त्रिवेन्द्र जी को फिसड्डी बताया था|
जब त्रिवेंद्र रावत को बड़े नेता से मिलने का समय नहीं मिला तो वो मीडिया को मैनेज करने में जुटे हैं |क्योंकि प्रदेश में एक लंबे समय से सत्ता परिवर्तन की अटकलों से प्रदेश का सियासी बाजार सुर्खियों में रहा है| कुल मिलाकर त्रिवेंद्र रावत मीडिया से मिलकर अपना डैमेज कंट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे|
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या त्रिवेंद्र रावत को दिग्गज नेता मोदी-शाह से मिलने का समय मिलेगा भी या नहीं|