देहरादून।
हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने वाली कम्पनी सिक्का डेवलपर्स का सहस्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में आतंक मचा हुआ है।
जी हाँ। आपको बता दें कि यहाँ हाउसिंग प्रोजेक्ट बनाने वाली इस कम्पनी ने पारंपरिक नाले के ऊपर निर्माण करके औऱ उसकी दिशा बदलकर , जमीन कब्जाने से आज पूरी आईटी पार्क खतरे में आ गया है।
कल देर रात आयी बारिश से आईटी पार्क की क़ई बिल्डिंग में पानी औऱ मलबा घुस गया ,साथ ही गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी इसके साथ ही जनरेटर ,यूपीएस , बैटरियां भी खराब हो गई।
दरअसल ,सिक्का प्रोजेक्ट द्वारा यहाँ किये जा रहे निर्माण से लोगो की जिंदगियों से खिलवाड़ किया जा रहा है ,पारंपरिक नाले का रुख मोड़ कर उसे अवरुद्ध करने से आज यहाँ ऐसे हालात हो गए हैं कि जोकि डराने वाले हैं।
जो हाउसिंग प्रोजेक्ट सिक्का द्वारा बनाये जा रहे हैं वो भी भविष्य में इस कारण बड़े ही खतरे का सबब बन सकते हैं।
प्राकृतिक नाले के ऊपर अवैध निर्माण कर रही इस कम्पनी की मनमानी पर सिडकुल भी बगुला भगत बना हुआ है।
सूचना के अधिकार में जब पत्रकार उमेश कुमार ने सिडकुल से इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी माँगी तो पता चला कि जिस नाले के ऊपर इसने अतिक्रमण करके उसका रुख मोड़ दिया है उसकी सिडकुल ने इसको कोई एनओसी नही दी है और देता भी क्यों ? लेकिन नाले के ऊपर अतिक्रमण करके अवैध निर्माण कार्य सिक्का डेवलपर्स धड़ल्ले से कर रहा है पर सिडकुल के अधिकारी भी आंखे मूंदकर बैठे हैं।
करोड़ो रूपये के इस प्रोजेक्ट के नाम पर तबाही की कहानी लिखी जा रही है जिसकी शुरुआत हो चुकी है। यदि पारंपरिक नाले को रोक दिया जाएगा तो वो निश्चित तौर पर आपदा को निमंत्रण देने जैसा होगा।
स्थानीय लोगो का कहना है कि सिक्का डेवलपर्स द्वारा आज पूरे नाले के ऊपर कब्जा करके हाउसिंग प्रोजेक्ट के नाम पर बड़ा खेल खेला जा रहा है क्योंकि इसका खामियाजा उन लोगो को भुगतना पड़ेगा जो इस नाले की आपदा का भविष्य में शिकार बनेंगे।