एक ओर जहां प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ाई हुई है वहीं दूसरी तरफ अजय भट्ट द्वारा कुछ समय पहले सदन में इस तरह के बयान दिए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी ऐतराज जताते हुए कहा है कि वो खुद अजय भट्ट की पत्नी से पूछेंगी कि क्या अजय भट्ट के बच्चे गरुड़ गंगा के पत्थर को रगड़ कर पानी पीने के बाद हुए थे।
देखिए वीडियो1
इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के बजाय सदन में इस तरह बोलना हास्यास्पद है, वहीं इंदिरा हृदयेश के अजय भट्ट के इस बयान पर प्रतिक्रिया देने के बाद, अजय भट्ट ने सफाई देते हुए कहा कि
उन्होंने उत्तराखंड की जड़ी बूटी औषधियों और नुस्खों के बारे में जानकारी दी थी ना कि उनको इस्तेमाल करने के लिए कहा।
देखिए वीडियो 2
अजय भट्ट ने कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र के तहत दुष्प्रचार कर रहे है और अब 20 दिन बाद इन खबरों को हवा दी जा रही है, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष
इस तरह का बयान दे रही है तो उनका ये बचकाना बयान है कि अभी तक उनको गरूङ गंगा के बारे में ही पता तक नहीं है।
गौरतलब है कि नैनीताल उधम सिंह नगर से सांसद अजय भट्ट संसद में होम्योपैथिक संशोधन विधेयक पर बोलते हुए कहा था कि पहाड़ के गरुड़ गंगा के पत्थर को रगड़ कर उसका पानी पीने से महिलाओं की नार्मल डिलीवरी हो जाती है। अब तक भी इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। रोज कहीं न कहीं इसकी चर्चा चल ही पड़ती है।