फार्मास्यूटिकल साइंस को टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री से जोड़ने के उद्देश्य से देव भूमि उत्तराखण्ड यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।
17 जनवरी से शुरू होने जा रही इस कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि फार्मेसी कौंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ मोन्ट्रकुमार एम पटेल होंगे।
साथ ही कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ इस कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे और अपने ज्ञान और अनुभव से फार्मेसी छात्रों और शिक्षकों को प्रबुद्ध करेंगे।
“फार्मा कनेक्ट- इंटेग्रेटिंग साइंस, इंडस्ट्री एंड टेक्नोलॉजी फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर” (PC-ISIT25) नाम से आयोजित की जा रही इस अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में अब तक 800 डेलीगेट्स का पंजीकरण हो चूका है। कांफ्रेंस में 250 से अधिक शोध पत्र पेश किये जायेंगे।
कांफ्रेंस में भाग लेने वाले प्रतिनिधि देश के लगभग 55 फार्मेसी संस्थानों से हैं, जो अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा।
शहर के एक प्रमुख होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए देव भूमि उत्तराखण्ड यूनिवर्सिटी के वाईस प्रेजिडेंट, श्री अमन बंसल ने बताया कि सम्मेलन के दौरान फार्मास्युटिकल साइंस की जटिल चुनौतियों पर मंथन किया जायेगा और फार्मसूटिक्स में आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स और मशीन लर्निंग के इस्तेमाल से नई दवाओं की खोज, उन का फार्मूलेशन और परीक्षण तथा रोगियों की देखभाल की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि ये अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस फार्मास्युटिकल साइंसेज में हो रही लेटेस्ट रीसर्च से फार्मेसी के छात्रों और शिक्षकों को रूबरू कराएगी।
कांफ्रेंस की आयोजन अध्यक्षा, कुलपति डॉ. प्रीति कोठियाल ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में फार्मास्युटिकल साइंसेज में हो रहे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय अनुसंधानों और लेटेस्ट तकनीकों के विकास पर प्रकाश डालने के साथ उन्हें आम जनता के लिए उपयोगी बनाने की प्लानिंग पर भी चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि इस कांफ्रेंस के मुख्य उद्देश्य एक स्थायी भविष्य के लिए सहयोग और साझेदारी, भविष्य के फार्मासिस्ट के लिए डिजिटल कौशल का विकास, फार्मेसी अभ्यास के सफल मॉडलों का प्रकाशन, वैज्ञानिक अनुसंधान और नवीन उपकरणों में प्रगति का प्रदर्शन, जैव सूचना विज्ञान पर चर्चा, पारंपरिक और पूरक चिकित्सा का आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल में उपयोग, फार्मेसी शिक्षा क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे और चुनौतियाँ पर चिंतन और औषधि खोज की नवीन दृष्टिकोण पर चर्चा हैं।
कांफ्रेंस के इनॉगरल सेशन के गेस्ट ऑफ़ ऑनर डॉ रजीत कुमार सिन्हा, सेक्रेटरी, डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन, उत्तराखंड रहेंगे। दो दिवसीय कांफ्रेंस में राष्ट्रिय और अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कई प्लेनरी और कीनोट स्पीकर्स प्रतिभाग करेंगे। कांफ्रेंस के वालेडिएक्टरी सेशन के मुख्या अतिथि डॉ दुर्गेश पंत, डायरेक्टर जनरल, उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, और गेस्ट ऑफ ऑनर, डॉ प्रमोद प्रसाद, साइंटिस्ट इ, ऐ एन आर एफ़ रहेंगे।