देहरादून
देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र में हर साल बरसात के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या इस बार नजर नहीं आई। वर्षों से बारिश में नासूर बनी इस समस्या का आखिरकार स्थायी समाधान हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों और जिलाधिकारी सविन बंसल की सतत निगरानी और मजबूत प्लानिंग के चलते इस बार मानसून में भी आईएसबीटी चौक पूरी तरह जलभराव मुक्त रहा।
जलभराव मुक्त आईएसबीटी बना प्रशासन की उपलब्धि का प्रतीक
स्मार्ट सिटी बजट से बने स्ट्रॉम वॉटर ड्रेनेज सिस्टम ने इस बार टेस्ट पास कर लिया है। भारी बारिश के बावजूद भी सेंट जूड चौक और आसपास के क्षेत्रों में पानी नहीं भरने से राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है। इस पूरे काम की निगरानी उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा की गई और निर्माण कार्य को मानसून से पहले ही पूर्ण कराया गया।
15 चैंबर, सीवरेज और अंडरग्राउंड लाइनें हुईं दुरुस्त
ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम की सफाई से लेकर विद्युत लाइनों को भूमिगत किए जाने तक सभी कार्य समय रहते पूरे किए गए। 15 चैंबर, सभी ढक्कन, सड़क की ब्लैकटॉपिंग, और ह्यूम पाइप डालने जैसे कार्यों को तेजी से अंजाम दिया गया। निर्माण के दौरान बड़ी मात्रा में गंदगी और कचरा भी निकाला गया, जो बरसात में जलभराव का प्रमुख कारण बनते थे।
मुख्यमंत्री की सख्ती, डीएम की कार्यशैली लाई रंग
मुख्यमंत्री धामी ने इस समस्या को कई बार व्यक्तिगत रूप से महसूस किया था और स्पष्ट निर्देश दिए थे कि इस बार बरसात में कोई “डिस्ट्रेस विजिट” न हो। डीएम सविन बंसल ने इस संकल्प को सिद्धि में बदलते हुए निर्माण कार्यों की बाधाएं दूर कर समस्या का स्थायी समाधान निकाल लिया।
सड़क हादसों पर भी लगेगा विराम
आईएसबीटी चौक, जो देहरादून का मुख्य प्रवेश द्वार है, बरसात के समय जलभराव के कारण दुर्घटनाओं का भी केंद्र बनता रहा है। जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ होने के चलते अब ऐसी घटनाओं की आशंका भी कम हो गई है।
जनमानस ने जताई खुशी, बताया राहतभरा कदम
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने प्रशासन के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि अब बरसात में यहां से गुजरना किसी सजा से कम नहीं लगता। जलभराव की समस्या से मिली राहत को आम जनता ने एक बड़ी उपलब्धि माना है।
मुख्य बिंदु:
- पहली बार मानसून में आईएसबीटी चौक पर जलभराव नहीं
- स्मार्ट सिटी बजट से हुआ कार्य, डीएम ने खुद की निगरानी
- ड्रेनेज, सीवरेज, चैंबर, विद्युत लाइन सहित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त
- 15 से अधिक चैंबर, पाइप और सड़क का किया गया सुधार
- मुख्यमंत्री के निर्देशों पर समयबद्ध कार्य, जनता को बड़ी राहत