देहरादून :
कांग्रेस नेता एवं प्रदेश सचिव रह चुके आजाद अली को आज पुलिस ने गंभीर आरोप में मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया। सहसपुर विधानसभा के कांग्रेस नेता आजाद अली पर गंभीर आरोप लगे हैं|
आपको बता दें कि, एक निजी बेकिंग कंपनी से आये पॉलिसी कॉल के बाद आजाद अली ने फोन पर अश्लील बातें करते हुए महिला को होटल बुलाने ख्वाहिश पूरी करने जैसी अभद्र बातें की है।
शहर कोतवाल शिशुपाल नेगी ने जानकारी देते हुए कहा है कि, व्हाट्सअप कॉल पर ये बातचीत की गई थी।महिला के आरोप पर मुकदमा दर्ज करते हुए आजाद अली को अरेस्ट कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है|
समाज में आदर्श एवं महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले नेताओं को महिलाओं के सम्मान का पाठ पढ़ाये तो पढ़ाये कौन !