ओम रमोला/टिहरी
लॉकडाउन को देखते हुए शहर के ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया, जिनके पास मजदूरी के सिवाय और कुछ कार्य नहीं था और उनको बीबीएस पब्लिक स्कूल बौराड़ी के सौजन्य एवं नागरिक मंच के सहयोग से नगर क्षेत्र में आज करीब 40 परिवारों को उनके घर पर जाकर आवश्यक खाद्यान्न पहुंचाया गया।
इस कार्य हेतु एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत के द्वारा नागरिक मंच को अनुमति प्रदान की गई और पास उपलब्ध कराए गए हैं।
ढूंगीधार, पिपली एवं केमसारी टिन शेड में रहने वाले ध्याड़ी मजदूरी करने वाले और फड़ लगाने वाले उन परिवारों को आवश्यक राहत पहुंचाई गई, जिनका कामकाज लॉकडाउन के चलते पिछले एक हफ्ते से पूरी तरह बंद पड़ा हुआ है।
इस दौरान बीबीएस स्कूल की प्रबंधक विनीता बिष्ट, नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदरलाल उनियाल, वरिष्ठ सदस्य के एस महर, कर्म सिंह तोपवाल, भगवान चंद, रमोला एवं महिपाल सिंह नेगी ने तीन-तीन सदस्यों की दो टीमें बनाकर जरूरतमंदों तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचाई।
कुछ लोगों को सर दर्द, बदन दर्द और गैस जैसी मामूली समस्याओं के काम आने वाली पैरासिटामोल, डिस्प्रिन और एसिलोग जैसी दवाइयां भी दी गई। मास्क भी वितरित किए गए।
बीबीएस स्कूल के संस्थापक जेएस बिष्ट के सौजन्य से आवश्यक खाद्य सामग्री के 40 पैकेट नागरिक मंच को सौंपे गए थे।