आम आदमी पार्टी को छोड़ भाजपा में शामिल हुए सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल शनिवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास में जाकर मुलाकात की।
इस मुलाकात के कई मायवने निकाले जा रहे हैं ।उन्होंने सोशल मीडिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अपनी फोटो भी डाली है।
मालूम हो कि 24 मई मंगलवार को सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल, आप के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय और 24 पूर्व पदाधिकारियों व करीब 300 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे।
भूपेश उपाध्याय वही नेता हैं जो 2016 में कांग्रेस में हुई बगावत के समय कांग्रेस के बागियों के साथ नजर आए थे, उन्हें भाजपा में दलबदल के माहिर समझे जाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का करीबी माना जाता है।
सेना छोड़ सियासत का दामन थामने वाले युवा नेता कर्नल अजय कोठियाल के भाजपा का दामन थामने के बाद से ही सवाल उठ रहे थे कि क्या उनकी भाजपा में डगर आसान होगी।जब अजय कोठियाल केदारनाथ में काम कर रहे थे तो अजेंद्र, अजय जैसे भाजपा नेताओं ने उन पर इल्जाम लगाए थे ।
पिछले दिनों भाजपा ने प्रदेश प्रवक्ता व सह मीडिया प्रभारी घोषित किए थे। रविवार को उन्हें भाजपा में शामिल करवाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश बरगी ने देहरादून मीडिया व सोशल मीडिया टीम की बैठक ली,लेकिन उसमें अजय कोठियाल नहीं आये।
पता चला कि वह तो शनिवार को ही दिल्ली रवाना हो गए थे, उन्होंने सोशल मीडिया में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ फोटो शेयर की, और लिखा “आज राष्ट्रीय अध्यक्ष J.P.Nadda ने हम को अपने निवास पर बुलाया और बहुत सरल तरीके से हमारा मार्गदर्शन किया।मेरे को जिम्मेदारी देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व, प्रदेश अध्यक्ष जी, मुख्य मंत्री जी और प्रदेश संगठन मंत्री जी का आभार।साथ में सभी पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलने के लिए बधाई।”
अब कर्नल कोठियाल की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद ही चर्चाओं का बाजार भरपूर तरीके से गर्म और चला है। राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आखिर अब उत्तराखंड की राजनीति में क्या कुछ नया हो सकता है।