उत्तराखंड, ऊ सि नगर
किच्छा -दिलीप अरोरा
उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी के दिशा निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान मे किच्छा पुलिस द्वारा क्षेत्र मे नशे और नशे के सौदागरो के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे आज शहर के शुगर फैक्ट्री स्थित खेल मैदान में युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों को चिन्हित करने के लिए कहा गया और उनकी उचित काउंसलिंग के जरिए उनका सही उपचार किया जा सकता है ,इस बात को किच्छा पुलिस द्वारा बताया गया।
इस मौके पर युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए नगर के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला के प्रयास से एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई। व्यापारी नेता नितिन फुटेला के सहयोग से प्रतियोगिता जितने वाले को सम्मानित भी किया गया।
इस पर एसएसआई राजेश पांडे ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहां कि नशीले पदार्थों का विक्रय करने वाले समाज के दुश्मन है और इन पर कार्यवाही करना बेहद जरुरी है ।इसके लिए पुलिस को जनता का सहयोग मिलना बहुत जरुरी है। इसके लिए ऐसे नशे के सौदागरो की जानकारी प्राप्त करना अति आवश्यक है ताकि इस करोबार को पूर्णतया समाप्त किया जा सके।
ऐसे मे जो भी व्यक्ति नशे का करोबार करने वालो की जानकारी देगा हम ऐसे मे उस व्यक्ति की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखेंगे।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला ने भी सभी को पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतू सभी प्रयास सराहनीय है और इसके लिए वह भी प्रशासन की हर संभव सहायता करने को तैयार है।
इस मौके पर एडवोकेट पूरन भट, कौशल गुप्ता, प्रकाश पाठक व सिपाही ब्रिजमोहन सिंह, रामेश्वर सिंह, गंगा सिंह कोरंगा, प्रवेश गुप्ता मौजूद थे।