रिपोर्ट/बिजेन्द्र सिंह राणा
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देख कर नयी कोरोना गाइडलाइन जारी की गई है|
आपको बता दें कि उत्तराखंड के समस्त जनपदों में रात्रि कर्फ्यू रात्रि 9:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक लागू रहेगा|
साथ ही कोरोना के मद्देनजर जनपद देहरादून जिले में हर शनिवार एवं रविवार साप्ताहिक कर्फ्यू जारी रहेगा।
आपको बता दें कि, देहरादून में कोरोना की हालत सबसे ज्यादा खराब है| इसके अलावा उत्तराखंड के अन्य जनपदों में अप्रैल के हर रविवार को साप्ताहिक कर्फ्यू लागू रहेगा।
साथ ही समस्त धार्मिक राजनीतिक एवं सामाजिक आयोजनों तथा विवाह में 200 से ज्यादा व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो पाएंगे|
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक वाहन यानी बस, विक्रम, ऑटो रिक्शा आदि में 50 फ़ीसदी यात्री यात्रा कर सकेंगे।
सभी सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित होंगे।
सभी जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे।
कोचिंग संस्थानों को दी गई गाइडलाइन के अनुसार सभी कोचिंग संस्थान पूरी तरीके से बंद रहेंगे।
स्विमिंग पूल और स्पा पूरी तरह बंद रहेंगे।
बस ट्रेन और हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने गमन स्थान तक पहुंचने के लिए के लिए यात्रियों को छूट रहेगी।
इस प्रकार नयी कोरोना गाइडलाइन -जारी की गई है|