स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तर प्रदेश के क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव से पहले इन दिनों नैनीताल जिले के कॉर्बेट से लगे रिसोर्ट में आराम फरमा रहे हैं । कोई शिकायत नहीं होने के कारण पुलिस इसे जबरन बंधक बनाने की घटना नहीं मान रही है ।
नैनीताल जिले में रामनगर के लगभग 20 रिजॉर्ट फुल हैं । यहां यू.पी.के कई जिलों के क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ठहराया गया है। उत्तर प्रदेश में कुछ समय में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव होने तय हैं।
ये सभी लोग लगभग बारह दिनों से डेरा डाले हुए हैं। रिजॉर्ट में रह रहे बी.डी.सी.सदस्यों के अनुसकर, चुनाव जीतने के बाद वो लोग अपने परिवार के साथ आराम करने आए हुए हैं ।
नैनीताल पुलिस का कहना है कि, अपहरण या बंधक बनाने जैसी कोई शिकायत उनके पास नहीं है । रामनगर एक पर्यटक स्थल है और यहां देशभर से लोग आते हैं ।
सूत्रों की मानें तो रामनगर के लगभग 20 रिजोर्टस में तकरीबन 250 बी.डी.सी.सदस्य रुके हैं । सभी बी.डी.सी.सदस्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलग अलग ब्लॉकों से बी.डी.सी.सदस्य हैं ,जिन्होंने आगामी चुनाव में वोट देना है । ये सदस्य गाज़ियाबाद, बिजनौर, रामपुर, मेरठ समेत कुछ अन्य जगहों से पहुचें हैं ।