पूर्व खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन पर डालनवाला कोतवाल व अन्य पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैl
डालनवाला कोतवाल एन. के भट्ट ने वादी के रूप में अपनी प्राथमिकी दर्ज कराई हैl कुंवर प्रणव चैंपियन पर धारा 186, 353 व 506 में दर्ज मुकदमा किया गया है l
वहीं पूर्व खानपुर विधायक ने आरोप लगाया है कि मित्र पुलिस शराब के नशे में धुत्त होकर देहरादून में नागरिकों से बदसलूकी करती है।
पूर्व विधायक चैंपियन का आरोप है की 20 दिसंबर को रात्रि लगभग 11.30 बजे दिलाराम चौराहे पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला एन के भट्ट चेकपोस्ट पर ट्रैफिक के वाहन चेक कर रहे थे, देर रात हुई घटना के वीडियो भी सामने आए है ।
देखें यह वीडियो:
जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक कुँवर प्रणव सिंह के पुत्र कुँवर दिव्य प्रताप अपनी लैंडक्रूजर कार से आ रहे थे कि, तभी उनकी गाड़ी को रोक निरीक्षक भट्ट ने अभद्रता की, जिसका उनके गनर ने विरोध किया जिसको भट्ट ने बुरी तरह डाँटा । जिसके बाद उनके बेटे ने फोन किया, जिसके बाद वह कोतवाली डालनवाला पंहुंचे । जहाँ पर उन्हें निरीक्षक भट्ट मिले, इस पर उनके द्वारा अल्कोहल टेस्ट कराने और SSP के निवास पर चलने को कहा ।