कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के किच्छा विधायक ने तीन वर्ष बाद लगे बहुउद्देशीय शिविर में अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर उसका बहिष्कार कर दिया। फरियादी सरकारी अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण ठगे रह गए।
उधमसिंहनगर जिले के किच्छा में तीन वर्षों बाद बमुष्किल बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया था। नवीन गल्ला मंडी परिसर में आयोजित शिविर में लोग सवेरे दस बजे ही बड़ी संख्या में पहुंच गए, लेकिन बड़े अधिकारी इस मौके पर नहीं पहुंचे। लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए लगे इस शिविर में आयोजक विधायक राजेश शुक्ला भी पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों की अनुपस्थिति देखते हुए गर्म दल के विधायक का पारा चढ़ गया। इस दौरान वहां पहुंचे इक्का दुक्का अधिकारियों ने अधिकतर कामों को ऑनलाइन होने वाला बताकर पल्ला झाड़ लिया।
शिविर में ये कर्मचारी/अधिकारी ऑनलाइन सिस्टम भी नहीं लेकर आए थे। शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि ने पटवारी से कहा तो उन्हें उल्टा जवाब मिला। विधायक राजेश शुक्ला दोपहर बारह बजे शिविर में पहुंचे तो प्रशासन की लापरवाही के कारण उनकी नाराजगी देखने को मिली।
मौके की गंभीरता को देखते हुए एस.डी.एम.विवेक प्रकाश ने काफी देर विधायक शुक्ला को मनाया, लेकिन विधायक शुक्ला नहीं माने और मौके से चले गए।