अनुज नेगी
टिहरी जनपद की देवप्रयाग विधानसभा के अन्तर्गत बागवान में कीर्तिनगर एसडीएम अनुराधा पाल ने रात को छापा मारकर गँगा नदी से खनन सामग्री की चोरी को पकड़ लिया है। बागवान क्षेत्र में कई दिनों से गँगा नदी से लगातार रेत की चोरी की शिकायत मिल रही थी। यहां सुबह शाम घोड़े खच्चर वाले नदी से रेत लाकर सड़क में डाल देतें है फिर मनमाफिक रेट पर गाड़ी वालों को बेच देते है, जहां पर ये लोग रेत जमा करते हैं। वहां से पटवारी चौकी की दूरी मात्र 100 मीटर है, जिस से पटवारी की भूमिका भी संदिग्ध लगती है।
जानकारी प्राप्त हुयी है कि इलाके के खनन माफियाओं की मिलीभगत से घोड़े-खच्चर वाले अवैध खनन का ये खेल, खेल रहे हैं। ऐसे में कीर्तिनगर एसडीएम अनुराधा पाल, लेडी सिंघम की भांति रात को ही मौके पर पहुंची। उनके मौके पर पहुंचते ही एक ट्रक UK142826 जो भरा जा रहा था, मौके से भाग गया। एसडीएम कीर्तिनगर ने उसका पीछा किया तो चोरों ने भरा ट्रक खाली करके सुनसान जगह खड़ा कर दिया।
एसडीएम कीर्तिनगर ने पटवारी को भी कड़ी फटकार लगायी और साथ ही उन्होंने अवैध खनन के आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की बात भी कही है। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र में अवैध खनन और खनन सामग्री की चोरी नहीं होने देंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त पकड़े गये ट्रक को सीज किया जायेगा और नियमानुसार कानूनी कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। जँहा प्रदेश में पुरुष एसडीएम अधिकारी अवैध खनन के मामलों में हाथ डालने से ही बचते हैं। वंही एक महिला एसडीएम अधिकारी द्वारा रात को 11 बजे खनन माफिआओं को दबिश देना और पकड़ना काबिलेतारीफ़ है।
अब देखना है कि इस महिला अधिकारी की कर्तव्यनिष्ठा से पुरुष अधिकारियों का पुरूषत्व जागता है कि नहीं?