कालसी वन प्रभाग में बड़ी संख्या में अवैध पेड़ कटान। कार्यवाही के लिऐ भटक रहे शिकायतकर्ता
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। कालसी वन प्रभाग के तिमली रेंज अन्तर्गत निजी भूमि से एक दबंग द्वारा अवैध रुप से दर्जनो फलदार व प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ काट दिये गए, जिसकी शिकायत भू स्वामी द्वारा वन विभाग व पुलिस में की गई, लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं हुयी है। वादी मुकेश कुमार व अभिनव कुमार द्वारा उक्त भूमि पर छत्तीस साल से खेती बाड़ी की जा रही थी, लेकिन कुछ समय पूर्व इनके द्वारा यह भूमि गाँव के ही कुछ लोगो को ठेके पर खेती करने के लिऐ दे दी गयी। लेकिन इसकी आड़ में ठेकेदारों द्वारा भू स्वामियों की जमीन से बीस पेड़ शीशम, तीस पेड़ तुन, चार पेड़ सागौन, बीस पेड़ यूकेलिप्टिस, दो पेड़ सिंबल, एक पेड़ लीची, दस पेड़ अमरूद व तीस आम के पेड़ बिना विभागीय अनुमति के चोरी छिपे काट दिये।
भूस्वामी द्वारा उक्त पेड़ो के अवैध रुप से काटने की शिकायत वन विभाग व पुलिस को की गई, लेकिन कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। जिस वजह से शिकायतकर्ता दर-दर भटकने को मजबूर है। भूस्वामी क़ा कहना है कि, जिन लोगो द्वारा अवैध रुप से पेड़ काटे गए है, वह लोग एस टी समुदाय से है और यह लोग भूस्वामी को एससी/एसटी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते है। जिस वजह से भूस्वामी अपनी जमीन पर जाने से भी डरने लगा है।
बताया जा रहा है कि, जिन लोगो ने चोरी छिपे दर्जनो पेड़ काटे है, उनमें से एक व्यक्ति वन विभाग क़ा कर्मचारी है। जिस वजह से वन विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है। साथ ही बताया यह भी जा रहा है कि, दबंगों द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर भी कब्जा किया हुआ है। दबंगों की पहुंच रसूखदार लोगो व नेताओ से इसी वजह से संबंधित विभाग कार्यवाही करने से कतरा रहें है, तो वही पूछे जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गोलमोल जवाब दे रहें है। पीड़ित पक्ष ने शासन-प्रशासन से उक्त दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।