इंद्रजीत असवाल
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे लव जिहाद के मामले कहीं ना कहीं चिंता का सबब बन रहे हैं बाहरी राज्य के लोग यहां आकर यहां की युक्त को लव जिहाद का शिकार बनाते हैं, जिसके बाद उनकी जिंदगी बर्बाद हो जाती है।
ताजा मामला पौड़ी जिले का है जहाँ एकेश्वर ब्लॉक के रहने वाले सुनील ने बताया कि वर्ष 2019 में ज़ब वो ओमान में नौकरी क़र रहे थे, उस दौरान उनकी पत्नी और दो बच्चे कोटद्वार में किराए पर रहते थे।
सुनील बताते हैँ कि उसी दौरान उनकी पत्नी का सम्पर्क बिजनौर नगीना धामपुर के जावेद से हो गया। सुनील बताते हैँ कि ओमान में रहने के दौरान उन्होंने कोटद्वार में पत्नी के नाम पर लाखों की जमीन भी ली थी वहीं पत्नी के लिए स्कूटी भी ली थी।
बाद में ज़ब सुनील वापस कोटद्वार लौटे और उन्होंने पत्नी से इस प्रकरण को खत्म करके फिर से नया जीवन शुरू करने की बात भी कही लेकिन पत्नी इसकी बजाय घर छोड़कर चली गई।
सुनील बताते हैँ कि ससुराल पक्ष को लगता है कि उनकी बेटी के साथ मैंने ही अन्याय किया है वो मुझ पर ही झूठे दहेज के आरोप लगते हैँ जबकि आज शादी को 16 साल हो चूके हैँ।
सुनील बताते हैँ कि पत्नी के मां बाप को लगता है कि उनकी बेटी हरिद्वार में नौकरी क़र रहीं है,जबकि सच तो यह है कि वो जावेद के साथ हरिद्वार में रह रहीं है।
सुनील ने इस संबंध में एक तहरीर भी कोटद्वार थाने में दी थी लेकिन उस तहरीर में तत्कालीन थानाध्यक्ष के सिर्फ हस्ताक्षर हैँ उसमें थाने की मुहर नही हैँ। वर्तमान थानाध्यक्ष का कहना हैं कि पूरी मदद की जाएगी।पुरानी केस फ़ाइल में फिलहाल मामला दर्ज नही है।
सुनील आगे बताते हैँ कि कोटद्वार के एक नेता ने इस मामले में मदद के नाम पर एक लाख रूपये भी उनसे ठग लिए।
अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा की आखिर पुलिस इस मामले में किस तरीके से सुनील की मदद कर पाती है ।
साथ ही देखना यह भी दिलचस्प होगा की जिस नेता ने मदद के नाम पर एक लाख ठग लिए हैं क्या उसके खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी।