रिपोर्ट:—-मो० हनीफ रजा सितारगंज।
सितारगंज विधायक सौरव बहुगुणा ने आज ग्राम पंडरी स्थित कब्रिस्तान के चारों ओर लगभग 66.97 की लागत से बनने वाली बाउंड्री वॉल का शिलान्यास करते हुए, इलेक्शन की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है।
ग्राम पुंडरी लौसारी बाबा मुस्लिम बहुल क्षेत्र में कब्रिस्तान के चारों ओर बाउंड्री वाल के निर्माण की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी।सौरभ बहुगुणा ने इसका आश्वासन भी अपने चुनाव के समय जनता को दिया था।
बहुगुणा ने उनकी यह मांग पूरी कर ग्राम वासियों को बड़ी राहत दी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा ,भारतीय जनता पार्टी बिना किसी भेदभाव के सर्वधर्म समभाव के आधार पर जनहित के कार्य करने वाली पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी द्वारा सभी घोषित जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व राज्य दर्जा मंत्री खतीब अहमद, मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, विजय सलूजा, जिला पंचायत सदस्य जावेद अहमद शमशुल हसन ,अय्यूब कुरैशी ,ग्राम प्रधान पुंडरी- इस्माइल ,आदि कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।