कैनाल रोड स्थित कण्डोली निवासी 12 साल के निखिल पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में निखिल बुरी तरीके से घायल है और दोनों हॉस्पिटल में भर्ती है।
शहर के बीचो-बीच इलाकों में इस तरह गुलदार की बढ़ती घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।
घटना लगभग 6.30 बजे की बताई जा रही है। उस समय कुछ बच्चे पास के जंगल में लकड़ी बीनने गए थे। रिस्पना, संधोवाली इलाके में यह घटना हुई। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बाला सुंदरी मंदिर है।
लोगों व साथ के बच्चों के हल्ला करने पर गुलदार ने निखिल को छोड़ पास के जंगल में भाग गया।
हमले में निखिल बुरी तरह घायल हो गया। लहूलुहान मासूम को 108 के माध्यम से दून हॉस्पिटल भेजा गया। घायल निखिल का सिटी स्कैन व मरहम पट्टी के बाद वार्ड में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंच गए। जाखन, राजपुर, आईटी पार्क व कैनाल रोड इलाके में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है।
डीएम सोनिका ने बताया कि डीएफओ मसूरी ने लैपर्ड को पकड़ने के लिए टीम तैनात कर दी है।लाउड हेलरो के माध्यम से भी आस- पास के लोगो को सावधानी बरतने के भी दिए जा रहे है निर्देश।