पुलवामा हमले में शहीद मेजर की पत्नी बनी आर्मी में लेफ्टिनेंट

पुलवामा हमले में मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल शहीद की पत्नी निकिता ने 29 मई 2021 को लेफ्टिनेंट निकिता कौल ढौंडियाल के तौर पर आर्मी ज्वाइन किया।

साल 2019 में हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल का शव जब तिरंगे में लपेटकर देहरादून लाया गया तब अंतिम दर्शन में उनकी पत्नी निकिता ने सैल्यूट कर अपने पति को अंतिम विदाई दी थी और तभी सेना में सेवा करने का मन बना लिया था।

शहीद मेजर ढौंडियाल की शादी मात्र 9 महीने पहले ही हुई थी ऐसे में उनकी मौत के बाद उनकी 27 वर्षीय पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल ने हार न मानते हुए मन बना लिया था कि वो सेना को ही ज्वाइन करेंगी।

मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल के शहीद होने के कुछ महीने के भीतर ही निकिता ने शार्ट सर्विस कमीशन (SSC) का फार्म भरा और एग्जाम पास कर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में इंटरव्यू दिया ।

इंटरव्यू और एग्जाम क्लियर करने के बाद निकिता ने कमीशन के ऑफिसर ट्रेनिंग एके़डमी चेन्नई में अपनी ट्रेनिंग पूरी की और अब सेना में शामिल हुई हैं।

निकिता कौल ने मिसाल पेश की हैं ।निकिता कौल के  ससुराल वाले और निकिता के परिवार वाले भी अपनी बेटी के इस फैसले से बेहद खुश हैं।उनका कहना है कि, निकिता के सेना ज्वाइन करने पर वो गर्वित हैं और वो जरूर अपना और देश का नाम रोशन करेगी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!