इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
यदि सख्ती से भू कानून तुरंत लागू न किया गया तो पहाड़ की जमीनें होटल , अक्षय ऊर्जा आदि रोजगार के नाम पर बाहरियों द्वारा कब्जा दी जाएंगी ।
बात पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर प्रखंड में लग रहे अक्षय ऊर्जा प्लांट की है, जहाँ पर कई कई बाहरी लोगों द्वारा अक्षय ऊर्जा प्लांट लागये जा रहे हैं व इस प्लांट की आड़ में प्लांट वालो के द्वारा ग्रामीणों के चारागाह कैसरीन भूमि व कई नाप खेतो को कब्जा दिया गया। साथ में यहाँ हजारो की संख्या में पेड़ भी काटे गए हैं ।
यूकेडी नेता शान्ति भट्ट आजकल चौबट्टाखाल विधानसभा दौरे पर है । शांति भट्ट ने बताया कि, यदि जल्द उत्तराखंड में भू कानून लागू नहीं किया गया तो बाहरी लोगों पहाड़ की पूरी भूमि पर कब्जा करेंगे जो हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए घातक साबित हो सकता है।
उन्होंने कहा कि इस अक्षय ऊर्जा प्लांट के नाम पर जो कैसरीन भूमि चारागाह व नाप भूमि प्लांट वालो ने कब्जाई है। इसका पता प्रसाशन को भी है जनप्रतिनिधियों को भी है लेकिन शासन के दबाव में इस पर कोई कार्यवाही नही हो रही है।
इस मामले में उत्तराखंड क्रांति दल जल्द बड़ा आंदोलन चलाएगी, पहाड़ो में जबरन कब्जे नही सहे जाएंगे।