स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के कैंची धाम मंदिर में पहाड़ी से भारी मलुवा आने से भंडारण और राशन गोदाम समेत स्टाफ रूम को नुकसान पहुंचा है । भवाली से अल्मोड़ा जाने वाले मार्ग में भी कई जगह सड़क पर मलुवा आने से वाहनों के चक्के रुके । प्रशासन मार्ग खोलने में जुटा ।
नैनीताल के कैंची धाम मंदिर में संभावित बादल फटने से शाम को बड़ी तबाही हो गई । बुधवार देर शाम को बरसात और तेज आवाज के साथ पहाड़ी से मलुवा कैंची धाम परिसर में आ गया । मलुवे ने राशन गोदाम, भंडारण ग्रह, पार्किंग, स्टाफ क्वार्टर आदि को अपनी चपेट में ले लिया ।
कैंची मंदिर के ठीक ऊपर पड़ने वाली पहाड़ी से मलुवा बहकर नीचे आ गया । मलुवा धीरे धीरे आया जिस कारण मंदिर में रह रहे सेवकों ने दौड़कर अपनी गाड़ी हटाई । मलुवा इतना ज्यादा था कि उसे किसी भी तरीके से रोका नहीं जा सकता था। गनीमत ये रही कि मलुवे के धीरे आने से वहां मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई । बताया जा रहा है कि पानी के जगहों से तेजी के साथ बहकर अपने साथ मलुवा और बड़े बड़े पत्थर लेकर आया ।
जिला प्रशासन और नैनीताल पुलिस ने रास्ते में वाहनों की आवाजाही रोककर मार्ग से मलुवा हटवाने के लिए जे.सी.बी.को भेजा है । मार्ग के जल्द खोले जाने का अनुमान लगाया जा रहा है ।