नवीन मण्डी स्थल स्थित फर्मों मै० राजकुमार एण्ड कम्पनी. मै० जगदम्बा फूट कम्पनी, मै० सजय एण्ड कम्पनी हारा आज दूसरे दिन भी, आराकोट, बंगाण, हिमाचल व उत्तरकाशी के का सेब उत्पादक बागवानों के बकाया भुगतान किया गया ।
ज्ञातव्य है कि गत दिवस जिला प्रशासन व मळी प्रशासन हारा बागवानों के बकाया भुगतान हेतु सम्बधित फर्मों के व्यापारियो से भुगतान कराये जाने हेतु बैठक कर पहल की गयी थी।
जिसके क्रम में गत दिवस दो कास्तकारों को कुल २.३० लाख का बकाया भुगतान किया गया है. इसी क्रम में आज मोरी के काश्तकार विशाल सिंह का (120)लाख, आराकोट के कारतकार भगत सिह राणा का (३१३) लाख, उत्तरकाशी के कारतकार राजपाल चौहान को (1.00) लाख, आराकोट के दिनेश राणा को (77.० हजार), नूराणू के राजेन्द्र सिंह को बनारा के राजेश राणा को 2.10 लाख सहित कुल 15 (पन्द्रह) (४०.०६जार) बुना काश्तकारों को आप्त 12.68 लाख (बारह लाख अडत्तर हजार), कुल अद्यावधित तक 14.98 लाख (चौदह लाख अठानवे (जार) का भुगतान सम्बंधित कर्म स्वामियो हारा किया जा चुका है।
मण्डी सचिव श्री विजय थपलियाल ने बतलाया कि काश्तकारों व व्यापारियों के मध्य भुगतान को लेकर मण्डी प्रशासन बेहतर समन्यवय बनाये रखने का पूर्ण प्रयास करेगा, साथ ही यह भी अपेक्षा रहेगी कि कृषक / उत्पादक व व्यापारियो के मध्य स्वस्य व्यापारिख) वातावरण स्थापित रहे. उन्होंने यह भी अपील की कि काश्तकार भुगतान के विषय को लेकर उनसे व उनके कार्मिको से कभी भी संवाद कर सकता है, वही सम्बधित व्यापारियो ने मण्डी प्रशासन को विश्वास दिलाया है कि आगामी दिनो में वे समस्त काश्तकारों के बकाया का भुगतान सुनिश्चित करेंगे।