जयप्रकाश
श्रीनगर गढ़वाल —– नगर निगम श्रीनगर मे प्रथम महिला मेयर में आज आरती भंडारी का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है, आपको बता दें कि श्रीनगर नगर निगम मे मेयर पद पर पांच प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाने के लिए उतरे थे,जिसमें से आरती भंडारी निर्दलिय प्रत्याशी के तौर पर उतरी थी,पहले जब श्रीनगर नगर निगम पुरुष सीट थी तो उस पर लगभग लखपत भंडारी का टिकट फाइनल हो रहा था,लेकिन सीट महिला होने पर भारतीय जनता पार्टी ने ज़िताऊ महिला प्रत्याशी ढूढना शुरू कर दिया था, भाजपा लखपत भंडारी की पत्नी को चुनाव लड़ने के मूड में नहीं थी, वहीं कांग्रेस के पास प्रबल प्रत्याशी न होने से मीना रावत पर ही दांव खेल दिया,जिसको देखते हुए आरती भंडारी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया, लेकिन पार्टी के अंदर तुरंत पैराशूट के तौर पर उतरी आशा उपाध्याय को टिकट देखकर के उस पर दांव खेल दिया, जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के आम कार्यकर्ता के अंदर नाखुशी पैदा हो गई और उन्होंने पार्टी के लिए दिल से काम करना उचित नहीं समझा, और कांग्रेस भाजपा जनता की नब्ज को नहीं पकड़ पाए, जिससे कि उनको हार का मुंह देखना पड़ा वही जब निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने अपना नामाकन किया तो शुरू से ही उनके साथ नगर निगम के यूथ बुजुर्ग मात्र शक्ति ब्यापरी वर्ग पढ़ा लिखा वर्ग सभी ने उनका साथ दिया,जिसका परिणाम आज उनको मिल गया है,आपको बता दें आरती भंडारी जो कि पहले से राजनीतिक पृष्ठभूमि से आती है वह पहले ब्लॉक प्रमुख खिर्सू भी रहे है उसके बाद जिला पंचायत सदस्य रही है और 2025 में वह श्रीनगर नगर निगम की पहली मेयर बन चुकी है श्रीनगर गढ़वाल नगर निगम मे कुल 19803 वोट पड़ी है जिसमें से निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी को 7959 वोट पड़ी है वहीं दूसरे नंबर पर रही भाजपा की प्रत्याशी आशा उपाध्याय को 6320 मत मिले हैं कुल मिलाकर की आरती भंडारी 1639 मतों से वबिजयी हुई है।