सतीश डिमरी गोपेश्वर (चमोली)
राजकीय स्नतकोत्तर महा विद्यालय गोपेश्वर में चल रहे कार्य क्रम, शक्ति मंत्रालय भारत सरकार की तत्वाधान में आईईसी गतिविधियों में नमामि गंगे के तहत आजादी की अमृत महोत्सव के अंतर्गत नदियों का उत्सव मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय नमामि गंगे के द्वारा आज गंगा शपथ कार्यक्रम के साथ-साथ श्रमदान व विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें काव्य पाठ भाषण पोस्टर प्रदर्शनी पेंटिंग और 20 व 21 दिसंबर को गंगा उत्सव कार्यक्रम के तहत एकल नृत्य सामूहिक गीत एकल गीत सामूहिक नृत्य जागर छाछारी झुमझुमिलो इसके अलावा 22 दिसंबर को जैव विविधता के अंतर्गत पेड़ बचाओ पेड़ बढ़ाओ व 23 दिसंबर को गंगा आरती व गंगा जन जागरूकता रैली आदि इन प्रतियोगिताओं में लगातार छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
कार्यक्रम की सफलता चालन हेतु प्राचार्य महोदय द्वारा निर्णायक मंडल का गठन भी किया गया है जिससे महाविद्यालय में चलने वाली नमामि गंगे की समस्त प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
आज नमामि गंगे कार्यक्रम मैं गंगा की स्वच्छता शपथ प्राचार्य द्वारा दिलाई गई, इसमें गंगा को व गंगा की आस पास कूड़ा करकट इकट्ठा नहीं करेंगी नहीं गंगा में किसी प्रकार की पूजा सामग्री व मूर्ति विसर्जन तथा घरों का कूड़ा करकट प्लास्टिक प्लास्टिक से बनी वस्तुएं नदी में प्रवाहित नहीं करेंगे।
हम जैविक वातावरण को भी हमेशा स्वच्छ व स्वस्थ रखने का प्रयास करेंगे। हिमालय की बर्फ को भी सुरक्षित रखने के लिए अवशिष्ट पदार्थ हूं का परित्याग खाली स्थानों पर नहीं करेंगे सभी प्रकार की कुड़ी का प्रयोग कूड़ा दान वह घरेलू कूड़ा दानों में ही करेंगे।
हम गांव गली मोहल्ले व आसपास के क्षेत्रों में गंदगी नहीं होने देंगे तथा पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाई रखेंगे चारों तरफ हरियाली और वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाई जाएंगी ।
नमामि गंगे की तहत आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा इस क्रम में प्राचार्य महोदय ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए गंगा की पवित्रता और उसकी पवित्र जल की धार्मिक महत्ता वह उसकी गुणों का मानव के लिए कितना उपयोग है और मानव गंगा किस प्रकार से अपवित्र कर रहा है जो आज चिंतनीय विषय है इसलिए भारत सरकार द्वारा नमामि गंगे की जितने भी कार्यक्रम की जा रही हैं वह बेहद सराहनीय कदम कहीं जा सकते हैं ।
इससे आमजन में छात्रों द्वारा बड़ी मात्रा में जन जागरूकता कार्यक्रम करके आज आम ग्रामीण व्यक्ति तक गंगा की मेहता का प्रश्न खड़ा हो चुका है ।इसी प्रकार कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉक्टर भालचंद सिंह नेगी ने कहा कि संपूर्ण विश्व में आज हम 76 आजादी की अमृत महोत्सव को मना रहे हैं। वही आज गंगा को कुड़ी कचेरी व गंदगी से आजादी की आवश्यकता पड़रही है आज भारत सरकार की जल मंत्रालय द्वारा गंगा को साफ करने वह गंगा की प्रति आमजन में जन जागरूकता लाने के लिए नमामि गंगे जैसी कार्यक्रम चलाई जा रहे हैं जो एक सराहनीय कदम के साथ-साथ गंगा को साफ करने का सफल अभियान के तहत गंगा मां स्वच्छ और निर्मल हो रही है। आज देश 120 शहर के समीप गंगा स्वच्छ और निर्मल प्रवाहित होने लगी है यह भागीरथ प्रयास की सरकारों का कहा जा सकता है और गंगा के प्रति आमजन में जागरूकता पैदा हो रही है कार्यक्रम मे डॉक्टर पीएल शाह गिरजा प्रसाद रतूड़ी बंदना लोहानी डॉक्टर मनोज बिष्ट डॉक्टर दर्शन नेगी डॉक्टर अभय कुमार अभय डॉक्टर भावना मेहरा डॉ अखिल शर्मा आदि विद्वत जनों ने छात्र छात्राओं को संबोधन करने का कार्य किया इसके उपरांत नमामि गंगे की विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न की गई जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आस्था द्वितीयकिरन तृतीय ललीत काव्य पाठ प्रतियोगिता प्रथम नेहा रावत द्वितीय ललित कुमार तृतीय पवन बिष्ट पोस्टर प्रदर्शनी में प्रथम निकिता सीमल्टी द्वितीय प्रीति बी कॉम तृतीय आस्था बिष्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता मैं प्रथम सुनील प्रसाद द्वितीय नमिता तृतीय ललित स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन द्वारा किया गया नमामि गंगे वॉलिंटियर के रूप में पवन पवन बिष्ट नेहा ज्योति रावत लक्ष्मण ललित अनुकृति आदि सम्मिलित रहे।